बागेश्वर धाम की यात्रा का आजाद समाज पार्टी ने किया विरोध

vikram singh Bhati

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 7 से 16 नवम्बर तक दिल्ली से वृन्दावन के बीच ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ निकालने जा रहे हैं, लेकिन इस यात्रा का विरोध शुरू हो गया है। आजाद समाज पार्टी ने इसे देश को तोड़ने वाली और संविधान के खिलाफ बताते हुए राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। पार्टी के नेताओं ने ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश में दलित अत्याचार की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की और पुलिस को चेतावनी दी।

उन्होंने भिंड में दलित युवक के साथ हुई घटना पर नाराजगी जताई और दोषियों पर NSA लगाने की मांग की। धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा का विरोध करते हुए आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव ने आरोप लगाया कि शास्त्री और अन्य लोग अंधविश्वास फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इसे एक धर्म का बनाने की कोशिश गैर संवैधानिक है। दामोदर यादव ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर यात्रा रोकने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि यात्रा नहीं रोकी गई तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal