बाबर आज़म ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, 83 पारियों में नहीं बना शतक

vikram singh Bhati

बाबर आज़म ने लंबे समय तक ICC की नंबर-वन रैंकिंग पर अपना कब्ज़ा जमाया, लेकिन हाल के समय में उनके लिए चीज़ें ठीक नहीं रहीं। लगातार खराब फ़ॉर्म ने उन्हें टीम से बाहर किया और कई बार वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए। हालांकि बड़ी मुश्किल से बाबर आज़म की टीम में वापसी हुई लेकिन अभी भी वह अपनी खराब फ़ॉर्म को खत्म नहीं कर सके हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ के पहले वनडे मुकाबले में बाबर आज़म मात्र 29 रन बनाकर आउट हो गए।

बाबर आज़म 83 पारियों से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी 83वी पारी भी बिना शतक के गुजर गईं। इस मामले में बाबर आज़म ने विराट कोहली का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। विराट कोहली के करियर में भी एक ऐसा समय आया था, जब उन्होंने 83 पारियों तक कोई भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया था। हालांकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर यह सिलसिला खत्म किया था। लेकिन बाबर आज़म का यह सिलसिला कब खत्म होगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा।

दरअसल बाबर आज़म ने आखिरी शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में एशिया कप 2023 में नेपाल की टीम के खिलाफ लगाया था और उसके बाद से अब तक उनका कोई भी शतक नहीं आया है। बाबर आज़म ने इसके बाद लगभग सभी टीमों के खिलाफ मुकाबले खेले, लेकिन किसी भी टीम के खिलाफ वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। क्या श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में बाबर आज़म शतक लगा पाएंगे और यह सिलसिला खत्म करेंगे, या फिर बाबर आज़म सनत जयसूर्या का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे?

बता दें कि सनत जयसूर्या एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 88 पारियों तक कोई भी शतक नहीं लगाया था। बाबर आज़म पर एक बार फिर पाकिस्तान टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। पिछले 6 पारियों पर नज़र डाली जाए तो बाबर आज़म ने मात्र 13.83 के औसत से 83 रन बनाए हैं। पिछले 6 पारियों में बाबर आज़म का सर्वोच्च स्कोर मात्र 27 रन रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी बाबर आज़म की खराब फ़ॉर्म देखी गई थी।

बाबर आज़म के वनडे करियर पर नज़र डाली जाए तो उन्होंने अब तक कुल 137 ODI मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6336 रन बनाए हैं। बाबर आज़म के बल्ले से 61 टेस्ट मैचों में 4366 रन, जबकि 131 T20 मुकाबलों में 4302 रन आए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आज़म 31 शतक लगा चुके हैं। मुकाबले पर नजर डालें वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 299 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान सलमान अली के बल्ले से निकले। सलमान अली ने 105 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि हुसैन तलत ने 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 300 रनों का लक्ष्य दिया था। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम 209 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी। श्रीलंका को 78 गेंदों में 91 रनों की जरूरत थी।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal