भीलवाड़ा में माहेश्वरी समाज की 14 गोत्रों की कुलदेवी बधर माता का दरबार संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन में सजाया गया और जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्योत जलाने के बाद भजनों के साथ महा आरती भी की गई। जिले भर से लगभग 610 परिवारों के 1000 से अधिक सदस्यों ने इस जागरण में भाग लिया।