नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने एक निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपित चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट जमानत याचिका पर 14 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने 8 अक्टूबर को चैतन्यानंद सरस्वती को जेल में संन्यासी का वस्त्र धारण करने और धार्मिक पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। जुडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अनिमेष कुमार ने जांच अधिकारी को विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।
कोर्ट ने 3 अक्टूबर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था।