जयपुर। जयपुर के प्रसिद्ध कला क्यूरेटर और संग्राहक विजेन्द्र बंसल को दिल्ली में हुए आईपी फीस्ट 4.0 में सम्मानित किया गया। यह विशेष आयोजन सफीर आनंद द्वारा क्यूरेट किया गया। विजेन्द्र बंसल ने अपने विचारपूर्ण संबोधन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें उन्होंने भारतीय कला जगत की नई चुनौतियों और उभरते आयामों पर प्रकाश डालते हुए नवाचार, प्रामाणिकता और बौद्धिक संपदा को आधुनिक कला का स्तंभ बताया। कला उद्योग में उनके विशिष्ट योगदान और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया गया, जो भारतीय कला और कलाकारों के संरक्षण के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है।
कार्यक्रम में मनीष मल्होत्रा, शबाना आजमी और निखिल नंदा जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।


