राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने बांसवाड़ा परियोजना को राजस्थान की ऊर्जा क्रांति का आधार बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों के कारण भारत का परमाणु ऊर्जा क्षेत्र आत्मनिर्भरता और प्रगति की नई ऊँचाइयों पर पहुँच चुका है। वर्ष 2014 में जहाँ उत्पादन क्षमता 4,780 मेगावाट थी, वहीं 2025 तक यह और बढ़ने की उम्मीद है।