बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के नेतृत्व में इस्लामिया ग्राउंड पर आई लव मोहम्मद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रही भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद माहौल बिगाड़ने की साजिश की आशंका के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया था। नमाज के बाद 90 से 95 प्रतिशत लोग घर वापस जा चुके थे।
कुछ बचे हुए शरारती तत्वों ने सुनियोजित साजिश के तहत नारेबाजी शुरू कर दी जबकि प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी। इस बीच गोलीबारी में छर्रे लगने से दस पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। वीडियो फुटेज से शरारती तत्वों की पहचान : उन्होंने कहा कि अब हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। वीडियो फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है और किसी को बख्शा नहीं जायेगा। यह प्रदर्शन बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था।
उन्होने कहा कि अलग अलग थाना क्षेत्रों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है मगर पुलिस की तत्परता से जल्द ही हालात को काबू कर लिया गया। इलाके में पुलिस बल तैनात हालात बिगड़ने की खबर लगते ही प्रशासन सतर्क हो गया और पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जगह-जगह पुलिस की तैनाती के साथ ही अधिकारियों ने हालात पर नजर रखनी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के फ्लैक्स लेकर युवाओं ने नारेबाजी की।


