बाड़मेर जिले में नवसृजित दुगेरों का तला पंचायत समिति में कुछ ग्राम पंचायतों को जोड़ने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने गंभीर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे तर्कहीन और अव्यावहारिक बताया। राठौड़ ने कहा कि ठाकर सिंह नगर, मेवा नगर, मुरटाला गाला, उण्डखा, इन्द्र सिंह सहित अन्य क्षेत्रों को जोड़ने का निर्णय उचित नहीं है।


