थार नगरी बाड़मेर के तीन गांवों चकलानी, बेरीगांव और लालानियों की ढाणी में 158 बीघा भूमि पर खरीद-फरोख्त, नामांतरण और भू-परिवर्तन पर रोक लगा दी गई है। उत्तरलाई सिविल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए सरकार भूमि अधिग्रहण कर रही है, मुआवजा स्वीकृत है और टर्मिनल निर्माण जल्द शुरू होने की संभावना है।


