बाड़मेर की सबसे बड़ी कृषि मंडी में गुरुवार रात चोरों ने एक साथ 20 दुकानों के ताले और शटर तोड़कर नगदी और कीमती सामान चुरा लिया। चोरों ने जैक का उपयोग करके शटर उठाए और ताले तोड़े। शुक्रवार सुबह जब व्यापारी अपनी दुकानों पर पहुंचे, तो टूटा हुआ शटर देखकर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें चार चोर मंडी परिसर में घूमते दिखाई दे रहे हैं।
एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत ने घटना के बाद मंडी सचिव को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक गंभीर लापरवाही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ठेकेदार और मंडी प्रशासन दोनों की भूमिका की जांच की जाएगी और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी नितेश आर्य ने बताया कि चार थानाधिकारियों की टीमें चोरों की तलाश में लगी हैं और एफएसएल तथा डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में सुरक्षा ठेके के बावजूद चोरी होना चिंताजनक है।
व्यापारियों ने कहा कि अगर तीन दिन में कार्रवाई और खुलासा नहीं हुआ, तो वे मंडी बंद कर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने मांग की कि मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरों की कमी को तुरंत पूरा किया जाए। घटना की सूचना पर कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की। एडीएम ने कहा कि यह घटना प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय है और जहां भी लापरवाही सामने आएगी, कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारियों ने कहा कि जब तक चोर नहीं पकड़े जाते और मंडी प्रशासन की जिम्मेदारी तय नहीं होती, तब तक मंडी में असुरक्षा का माहौल रहेगा।