बाड़मेर में ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी बाड़मेर की टीम ने कार्रवाई की। आरोपी दिनेशकुमार, जो पटवार मण्डल नवातला जेतमाल में कार्यरत है, को परिवादी के पिता के नाम से राजस्व ग्राम सरहद भीलों का तला में 2000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।