चौहटन। जूना लखवारा गांव में घर के आगे खेल रहे दो बच्चों की पानी से भरे टांके में गिरने से मौत हो गई। मृतक चचेरे भाई-बहन थे। घटना के बाद घरों में कोहराम मच गया। हादसा उस समय हुआ जब बच्चों के परिजन खेत में काम करने गए हुए थे, अकेले बच्चे घर के पास खेल रहे थे।


