बाड़मेर। शिवनगर में झुंझुनूं निवासी एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी शिक्षक ने पुलिस रिमांड में हत्या की वारदात का खुलासा किया है। आरोपी ने महिला सुपरवाइजर मुकेश कुमारी की लाठी व सरिए से हत्या कर सबूत मिटाने के प्रयास की बात स्वीकार की है। गौरतलब है कि आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था।