बाड़मेर में प्रेमी ने प्रेमिका की बेरहमी से हत्या की

Tina Chouhan

बाड़मेर। सीकर के खंडेला गांव से बाड़मेर कार से अपने प्रेमी से मिलने आई महिला की प्रेमी ने हत्या कर दी और शव को शहर के रीको थाना इलाके में कार में ही छोड़ फरार हो गया। जानकारी के अनुसार प्रेमी से शादी की बात करने के लिए प्रेमिका खंडेला से बाड़मेर पहुंची। वह 5 दिन तक आरोपी के शहर में घर में रही और आखिरकार पांचवें दिन प्रेमी के गांव उसके परिवार से मिलने जा पहुंचीं।

शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमी नाराज हो गया और लोहे की सरिया से प्रेमिका के सिर पर कई वार कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। मामला बाड़मेर जिले के रीको थाना इलाके के शिव नगर का है। जहां हत्या करने के बाद 38 वर्षीय प्रेमी मानाराम ने अपने परिचित वकील को फोन कर हत्या की जानकारी दी, जिसके बाद उसे दस्तयाब कर लिया गया। पुलिस के अनुसार मानाराम थर्ड ग्रेड अध्यापक है, जिसने सरिए के वार से मुकेश कुमारी की हत्या कर दी। एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया, सोमवार सुबह 7:30 बजे वारदात की सूचना मिली।

रीको थाना क्षेत्र के शिव नगर में अल्टो कार में ड्राइवर सीट पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मुकेश कुमारी 37 वर्षीय का शव मिला। मृतका लहूलुहान थी, जिसके सिर पर सरिए से वार किए गए थे।

Share This Article