बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के बाड़मेर संस्करण के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को जालीपा में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के मैदान में एक भव्य डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूधिया रोशनी में बाड़मेर इलेवन और थार वॉरियर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैत्रीपूर्ण मैच ने उत्साह और खेलभावना का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद के सीईओ रविकुमार, बाड़मेर एसडीएम यथार्थ शेखर, साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के जनरल मैनेजर दिलीपकुमार सिंह, राजस्थान पत्रिका बाड़मेर के संपादीय प्रभारी योगेंद्र सेन, सब इंस्पेक्टर मांगीलाल विश्रोई, दिग्विजयसिंह, और थार के वीर संस्थान के रघुवीरसिंह तामलोर ने संयुक्त रूप से टॉस कर किया।