पतंजलि युवा भारत बाड़मेर द्वारा राउमावि निम्बलकोट आडेल बाड़मेर में एक दिवसीय निशुल्क योग एवं कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य खेमराज गोयल ने बताया कि इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य महिपाल कमेड़िया ने विद्यार्थियों को यौगिक क्रियाएं, विभिन्न आसन, दण्ड बैठक, सूर्य नमस्कार सहित प्राणायाम का अभ्यास करवाया।