जी 20 के लिए चल रहा सुंदरीकरण निर्माण कार्य

Sabal Singh Bhati
3 Min Read

गौरतलब है कि जब से ये स्ट्रेच बन रहे हैं तभी से विभाग पौधों, गमलों, सजावटी सामान व इंस्टालेशन आदि की चोरी से परेशान है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार, कुछ लोग तो बड़ी गाड़ियों से आकर पौधे और गमले उठा ले जाते हैं। पकड़े जाने पर वे बहस भी करते हैं। चिराग दिल्ली और नेहरू नगर में सैंपल स्ट्रेच बनाने के दौरान भी कई सामान चोरी हुए हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग ने राजधानी को सुंदर बनाने के लिए नौ सैंपल स्ट्रेच बनाए हैं। चिराग दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी पर अभी काम चल रहा है। इन पर महंगे पौधे, कलाकृतियां, सजावटी खंभे, लैंप, स्ट्रीट लाइट, फर्नीचर, साइनेज व इंस्टालेशन आदि लगाए जा रहे हैं। लेकिन आए दिन इनमें से कुछ न कुछ चोरी होता रहता है। इससे विभाग के अधिकारी परेशान हैं।

आपको बता दें कि इसके अलावा कुछ जगह सैंपल स्ट्रेच पर लोग अवैध रूप से पाकिर्ंग कर अतिक्रमण कर लेते हैं। इन पर गाड़ी पार्क करने के लिए लोग सड़क तोड़कर रास्ता बना लेते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। इसलिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने सुरक्षा एजेंसी हायर करने का निर्णय लिया है। जिससे कि चोरी, अतिक्रमण पर लगाम लगाने के साथ ही इनमें हरियाली को भी बनाए रखा जा सके। ये सुरक्षा गार्ड शिफ्ट में काम करेंगे। गार्ड आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में काम करेंगे।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि सड़कों को खूबसूरत बनाने और उन्हें लोकल पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित करने के लिए राजधानी में कुल नौ सैंपल स्ट्रेच बनाए जा रहे हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने स्ट्रीट स्केपिंग डिवीजन का गठन किया था। यही डिवीजन इन प्रोजेक्ट की डिजाइन से लेकर इनके निर्माण व रखरखाव का काम देखती है। फिलहाल मोती बाग, पीतमपुरा, से नारायणा फ्लाइओवर और वजीराबाद में सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। जरूरत के अनुसार गाडरें की ड्यूटी का लोकेशन बदला भी जा सकेगा। आश्रम से लेकर मूलचंद तक के स्ट्रेच पर भी जल्द ही गार्ड तैनात कर दिए जाएंगे। इनमें सुरक्षा गाडरें के अलावा जेट प्रेशर मशीन से सफाई, मैनुअल सफाई, स्क्रबिंग, रोजाना झाडू लगाने व पौधों की सिंचाई व उनकी देखभाल के लिए माली, बेलदार आदि स्टाफ भी लिया जाएगा।

दिल्ली में मोती बाग से मायापुरी और वजीराबाद ,लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, अरविंदो मार्ग, नेलसन मंडेला मार्ग, लोधी कॉलोनी, आश्रम से मूलचंद इन जगहों पर बने हैं खूबसूरत और सुंदर सैंपल स्ट्रेच।

एमजीएच/

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times