बेंगलुरु ने पंजाब को दिया 175 का लक्ष्य

Jaswant singh

मोहाली, 20 अप्रैल ()। विराट कोहली (59) और फाफ डुप्लेसी (84) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को 20 ओवर में चार विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट और डुप्लेसी ने शुरूआत में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। हालांकि इसके बाद रन गति धीमी रही और टीम 200 के आंकड़े तक नहीं पहुँच सकी।

एक समय लग रहा था कि बेंगलुरु की टीम एक बहुत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। डुप्लेसी का कैच टपका कर जितेश शर्मा ने बेंगलुरु के लिए राह और आसान कर दी थी लेकिन अगले ही ओवर में उन्होंने कोहली का शानदार कैच लपका और मैक्सवेल को पहली ही गेंद पर हड़बड़ी ले डूबी। इसके बाद डुप्लेसी पर भी दबाव बढ़ा और वह भी एक बड़े शॉट के प्रयास में आउट हो गए जिसके बाद बेंगलुरु पारी को एक्सिलिरेट नहीं कर पाई।

डुप्लेसी के आउट होने के बाद बेंगलुरु की पारी में सिर्फ दो चौके आए। हालांकि स्कोर उतना बड़ा नहीं है लेकिन पिच मैच के दौरान धीमी भी हुई है।

विराट ने 47 गेंदों पर 59 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि डुप्लेसी ने 56 गेंदों पर 84 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। इनके बाद कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुँच सका। तीसरा बड़ा स्कोर 12 अतिरिक्त रनों का रहा।

पंजाब की तरफ से हरप्रीत बराड़ ने 31 रन पर दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को एक-एक विकेट मिला।

आरआर

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform