बेंगुलुरु ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

Jaswant singh
2 Min Read

जयपुर, 14 मई ()। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के 60वें मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट काफी सूखी दिख रही है। शायद दूसरी पारी में यह धीमी हो जाएगी। इसी कारण से हमने बल्लेबाजी चुनी है। हमारे लिए पहले जीतना जरूरी है। उसके बाद हम नेट रन रेट का सोचेंगे। आज हमारी टीम में दो बदलाव किए गए हैं। पार्नेल और ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया गया है। हेजलवुड और हसरंगा नहीं खेल रहे हैं।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम भी पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी ही करते। आज हमारी टीम में बोल्ट की जगह पर जम्पा खेल रहे हैं। निश्चित रूप से हमारी टीम पर दबाव है लेकिन इस टूर्नामेंट में हमारे लिए 11 में 10 मैच दबाव वाले रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, विजय कुमार वैशाख, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज

राजस्थान: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रवि अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, के एम आसिफ, युजवेंद्र चहल

आरआर

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform