जोधपुर (Jodhpur) 28 सितम्बर को शहीद भगतसिंह के 118वें जन्म दिवस के अवसर पर आर्य समाज महामंदिर और आर्य वीर दल कान्तिकारी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल व्यायाम शाला पावटा सी रोड के संयुक्त तत्वावधान में आज सुबह 7.30 बजे वार्ड नंबर 60 एवं 61 में हेमसिंह आर्य के नेतृत्व में भगतसिंह को श्रद्धांजलि दी गई।


