पाली (Pali) आर्य समाज पाली द्वारा युवाओं और क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्रोत शहीद भगतसिंह का 118वां जन्मदिन यज्ञ करके मनाया गया। इस अवसर पर आर्य वीर दल पाली के संरक्षक वयोवृद्ध आर्य वीर धनराज आर्य ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तीनों युवकों के प्रेरणा स्रोत रहे।