जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज का भारत हर मंच पर अपनी शर्तों पर बोलता है और अपने राष्ट्रीय हितों से कोई समझौता नहीं करता। उन्होंने कहा कि नए आपराधिक कानून स्वतंत्र भारत के न्याय तंत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन का प्रतीक हैं। जी-20 की अध्यक्षता से लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत की भूमिका तक, हर जगह विश्व को भारत की शक्ति और प्रभाव का एहसास हो रहा है। मुख्यमंत्री सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे।
डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करके देश में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहने वाले अमित शाह के नेतृत्व में धारा 370 हटाने और नक्सली समस्या के समाधान जैसे महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शनी से आमजन को नए कानूनों की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि कानून केवल दंड का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा देने का सशक्त साधन है।