जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की पूजा का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भगवान श्री गणेश जी की दिव्य कृपा से प्रदेशवासियों के जीवन से समस्त विघ्न-बाधाओं का नाश हो तथा सबको आरोग्यता, उन्नति और खुशहाली की प्राप्ति हो। उन्होंने आह्वान किया कि लोग इस पर्व को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाएं और सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश दें।
उन्होंने विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयासों से प्रदेश विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। मुख्यमंत्री ने गणेश उत्सव पर प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने और स्वच्छता व हरियाली के अभियान को आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया।