जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को प्रतापगढ़ जिले के अंबा माता का खेड़ा पहुंचकर पूर्व मंत्री स्वर्गीय नंदलाल मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्व. मीणा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उनके पुत्र एवं राज्य सरकार में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा सहित परिजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि स्व. नंदलाल मीणा ने प्रदेश के आदिवासी अंचल के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई। उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के गौतम दक, सांसद सी. पी. जोशी, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया, विधायक श्रीचंद कृपलानी, चंद्रभान सिंह आक्या, सुरेश धाकड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि, परिजन एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।


