भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर आरोप: संचार क्रांति का श्रेय मोदी को

Tina Chouhan

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्र में रही कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसने देश के दूरसंचार क्षेत्र को पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने स्वदेशी टेलीकाम को आधुनिक बनाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में संचार क्रांति आई। शर्मा ने शनिवार को मोदी के ओडिशा में आयोजित स्वदेशी बीएसएनएल 4जी नेटवर्क के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जयपुर में यह बात कही। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक पहुंच बनाई थी, लेकिन यूपीए सरकार ने इसे घोटाले का शिकार बना दिया।

शर्मा ने कहा कि 2014 में मोदी के आने के बाद संचार क्रांति का आगाज हुआ। पहले टेलीफोन कनेक्शन सिफारिशों पर मिलते थे, लेकिन अब मोदी के आने के बाद ये कनेक्शन तुरंत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूरसंचार का मतलब केवल कॉल और डाटा नहीं है, बल्कि यह एक सशक्तिकरण है। किसान अब घर बैठे अपनी फसल का भाव जान सकते हैं और अन्य लोग ऑनलाइन जुड़कर इसके लाभ उठा रहे हैं। शर्मा ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 25 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है।

उन्होंने मोदी के द्वारा देश में 92,633 4जी टावरों के उद्घाटन पर उन्हें बधाई दी। इनमें से 5,655 टावर राजस्थान में भी स्थापित किए गए हैं। यह केवल एक संख्या नहीं है, बल्कि नवाचार और आधुनिक भारत की दिशा में बढ़ते कदम हैं। 4जी स्वदेशी है और हमारे संस्थानों एवं कंपनियों ने इसे विकसित किया है, जिससे भारत अब उन पांच देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने स्वदेशी 4जी तकनीक विकसित की है।

Share This Article