जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की हार्दिक एवं मंगलमय शुभकामनाएँ दी हैं। सीएम ने कहा कि इस दीपोत्सव पर आइए हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फ़ॉर लोकल अभियान को सशक्त बनाते हुए स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें और स्थानीय उद्यमियों व कारीगरों के श्रम का सम्मान करें। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की भावना के साथ ग्रीन पटाखों का उपयोग कर स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त दीपावली मनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में खुशहाली, आरोग्यता और समृद्धि का संचार करे।


