गडरारोड़ 10 दिसम्बर 2022। सीमावर्ती क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाना अभूतपूर्व, भामाशाह सम्मान समारोह में बोले शेखावत। पश्चिमी सीमाक्षेत्र में गडरारोड़ में शिक्षा की अलख जगाकर छात्रावास का निर्माण करवाना स्वागत योग्य कदम है । इसी क्षेत्र के लोगों ने 1962 ,1965 ,1971 और 1999 के कारगिल युद्ध मे भी यहां के लोगों ने देश की मजबूती के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया था आज ऐसे भामाशाहों के सहयोग से इस छात्रावास का निर्माण होना यहां की प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
मेरा सरहद के लोगों से शुरू से ही सीमाजन कल्याण समिति के मार्फ़त मेरा गहरा जुड़ाव रहा है आज भी हम सभी अपने देश के प्रति मजबूत रहने की जरूरत है । उक्त उद्गार केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने सीमान्त गडरारोड़ में हरसिद्धि शिक्षण संस्थान के भामाशाह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये ।

भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम के आयोजन सचिव वीरमसिंह जयसिंधर ने बताया कि हरसिद्धि शिक्षण संस्थान का भामाशाह सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र की कई प्रतिभाओं ने जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है लेकिन जरूरत थी ऐसे छात्रावास निर्माण की जो कि इस क्षेत्र में आज बनने जा रहा है ।
क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कहा कि ऐसे कार्यों से हमारी प्रतिभाओं का प्रोत्साहन होगा जिससे हमारा जिला एक अलग पहचान रखेगा । बॉर्डर के क्षेत्र में हमारी दोहरी जिम्मेदारी बनती है कि हम देश की मजबूती हेतु भी अपना योगदान दें । इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल , रावत त्रिभुवनसिंह ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक तरुण कुमार ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुमानसिंह बालासर ,वरिष्ठ अधिवक्ता स्वरूपसिंह चाडी ,मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा और राजेन्द्रसिंह भींयाड ने भी सम्बोधित किया ।

सोढा ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन ,जुटे हजारों लोग।
शिक्षण संस्थान के भामाशाह सम्मान समारोह में पूर्व विद्यायक हरिसिंह सोढा और उनके पुत्र युवा नेता वीरमसिंह सोढा ने गजब का शक्ति प्रदर्शन करते हुए 36 कौम के हजारों लोगों को आमंत्रित किया और पुनः अपनी राजनीतिक ताकत भी दिखाई । इस दौरान 36 कौम के लोगों में सोढा परिवार के प्रति विशेष स्नेह और उत्साह देखा गया । साथ ही बालिका छात्रावास की घोषणा कर पूर्व विद्यायक हरिसिंह के पुत्र वीरम सिंह सोढ़ा ने विधान सभा चुनाव से पहले अपनी राजनीतिक सक्रियता और सामाजिक एकता को भी प्रदर्शित किया।

लाखों की घोषणाएं हुई, बालिका छात्रावास भी बनेगा जल्दी ।
भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम में ये रहे मौजूद ।
इस दौरान ख्याला मठ के मठाधीश गोरखनाथ ,जयसिंधर मठ के प्रवीण पूरी ,शिक्षाविद कमलसिंह महेचा ,निजि शिक्षण संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़ ,जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ,भाजपा नेता दशरथ मेघवाल ,हाजी ताजमोहम्मद ,भीमसिंह बीजराड़ ,चन्द्रवीरसिंह राणासर ,स्वरूपसिंह सिहड़ार ,चुतरसिह गोरडिया ,हिन्दुसिंह तामलोर ,कंवराजसिंह चौहान सहित जिले भर के 36 कौम के प्रबुद्धजन मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन सीमाजन कल्याण समिति के रघुवीरसिंह तामलोर और धन्यवाद संस्थान अध्यक्ष हरिसिंह सोढा और प्रेमसिंह सोढा ने व्यक्त किया ।
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।