राजसमंद के चारभुजा नाथ मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन बुधवार को अंकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भील समुदाय द्वारा अंकूट लूटने की परंपरा का पालन किया गया। यह परंपरा वर्षों पुरानी है और आज भी जारी है, जहां चारभुजा नाथ निज मंदिर में भील समुदाय द्वारा इसे निभाया गया।