भीलवाड़ा में श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा आयोजित फैमिली गरबा डांडिया रास 2025 की दूसरी शाम 26 सितम्बर को अपार उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुई। गरबा स्थल पर जनसैलाब उमड़ा और सभी पारम्परिक परिधानों में सजे प्रतिभागी डांडिया की ताल पर देर रात तक थिरकते रहे। संयोजक शांतिलाल डाड ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त की।