भीलवाड़ा जिले के रा.उ.मा. विद्यालय आशाहोली में 69वीं जिला स्तरीय ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता (17/19 वर्ष) आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में रा.बा.उ.मा.वि. गुलमंडी की संजना माली ने 17 वर्ष ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा, नेहा खटीक, खुशबू वैष्णव, दुर्गा माली और जीनत मुईन ने 19 वर्ष में स्वर्ण पदक जीते।