सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी भीलवाड़ा में परिवार के ईएसआई कार्ड धारकों के स्टाफ और कामगारों को स्वास्थ्य जांच एवं जरूरतमंद को दवा वितरण किया गया। शिविर का शुभारम्भ ईएसआई टीम के प्रमुख डॉ शांतनु टांक और टीम ने दीप प्रज्वलित करके किया। संस्थान के वशिष्ठ अधिकारी महेश बियानी ने डॉक्टर की टीम का स्वागत किया।


