भीलवाड़ा में राष्ट्रभक्ति से भरे माहौल में भारत विकास परिषद् राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता–2025 का भव्य आयोजन ब्यावर की स्वामी विवेकानंद शाखा के आतिथ्य में वर्धमान महाविद्यालय सभागार में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय समूहगान, संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक राजेश चेचानी एवं अनुज मुछाल ने जानकारी दी।


