भीलवाड़ा : श्री श्याम प्रेमी परिवार संस्था के तत्वावधान में धर्मनगरी भीलवाड़ा में पहली बार त्रिदिवसीय श्याम कृपा महोत्सव 15 से 17 सितंबर 2025 तक अग्रवाल उत्सव भवन, रोडवेज बस स्टैंड के सामने आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव की शुरुआत 15 सितंबर को श्याम निशान पदयात्रा से होगी। तीन दिनों तक भक्तिमय माहौल में कार्यक्रम होंगे।