भीनमाल में सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय विधवा महिला की मौत

Kheem Singh Bhati

भीनमाल (कास) – दीपावली की खुशियों के बीच भीनमाल शहर में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने एक परिवार को गमगीन कर दिया। 35 वर्षीय विधवा लीला देवी की तेज रफ्तार पिकअप वाहन से स्कूटी को टक्कर लगने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शहर के व्यस्त इलाके में हुआ, जहां लापरवाही भरी ड्राइविंग ने एक जिंदगी छीन ली। पुलिस के अनुसार, लीला देवी जसवंतपुरा बस स्टैंड से गुणी नाडा की ओर अपनी स्कूटी पर जा रही थीं।

तभी पीछे से आ रही एक पिकअप ने उनकी स्कूटी को जबरदस्त धक्का मार दिया। टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि लीला देवी सड़क पर गिर पड़ीं और पिकअप उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे में उन्हें तत्काल मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने फौरन शव को भीनमाल राजकीय अस्पताल की मॉर्चरी भिजवाया तथा पुलिस को सूचना दी। लीला देवी का पीहर जालौर में है, जबकि ससुराल पंजाब में स्थित बताया जा रहा है। उनके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।

दीपावली के पावन पर्व पर वे अपनी बुआ से मिलने भीनमाल पहुंची थीं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई। एक परिजन ने बताया, “लीला बहू-बेटी सबकी लाड़ली थी। यह खबर सुनकर हम सदमे में हैं।” भीनमाल थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप की रफ्तार बेहद तेज थी और चालक की लापरवाही स्पष्ट झलक रही है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है तथा पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया। चालक की तलाश जारी है और घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

प्रभारी ने चेतावनी दी कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर रहा है। जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि शहर के व्यस्त चौराहों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। लीला देवी के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr