भीनमाल में व्यसन मुक्ति, सामाजिक समरसता और संगठित हिंदू समाज की स्थापना के उद्देश्य से सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा चलाए जा रहे “घर-घर यज्ञ अभियान” के तहत रविवार सांयकाल तलबी रोड स्थित लुंबनाथ जी महाराज की धूनी पर 149वां समरसता यज्ञ भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य यजमान ठाकराराम थे।


