भीनमाल सुपर मार्केट में आग से लाखों का नुकसान

Kheem Singh Bhati

भीनमाल (विक्रम राठी)। भीनमाल शहर के महावीर चौराहा स्थित सुपर मार्केट में रविवार देर रात करीब 11 बजे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि रात का समय होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक उठी लपटें इतनी तेज़ थीं कि दुकान का शटर भी तवे की तरह गर्म हो गया। धुएं और आग की तपिश के कारण आसपास खड़े लोग नजदीक नहीं जा पा रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास की दुकानों के व्यापारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर भीड़ को नियंत्रित किया और आसपास की दुकानों को एहतियातन खाली करवाया। भीनमाल नगर पालिका की दमकल टीम ने फायरमैन रतनलाल, दुदाराम और मंगलसिंह के नेतृत्व में करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। दुकान के फ्रंट हिस्से में रखा काउंटर और आसपास का सामान जल गया।

चूंकि शटर बंद था और ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाई, इसलिए आग अंदर तक नहीं फैल सकी। अन्यथा दुकान में रखे घी और तेल के पीपे आग की चपेट में आ जाते और स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी। आगजनी में स्टोर में रखा लाखों रुपए का किराना व घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। व्यापारियों ने बताया कि यदि दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो आसपास की कई दुकानें भी लपटों की चपेट में आ सकती थीं।

स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि भीनमाल के सभी व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और दुकानों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जाए।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr