Bholaa Review: अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमा घरों मे रिलीज होगी। अजय देवगन द्वारा निर्देशित फिल्म भोला पिछले लंबे समय से चर्चा में हैं। अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला के ट्रेलर (Bholaa trailer) व गानों के रिलीज होने के बाद उनको सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म भोला (film bhola) को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बहुत अच्छी फिल्म बताया जा रहा है।
तमिल फिल्म कैथी की रीमेक है अजय देवगन की फिल्म भोला :
30 मार्च की थिएटर्स मे रिलीज होने वाली फिल्म भोला तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है। लोकेश नागराज के निर्देशन में बनी कैथी में एक्टर कार्ति ने जबरदस्त रोल निभाया था। अजय देवगन (ajay devgn) निर्देशित फिल्म भोला में अजय देवगन, तब्बू के साथ अमाला पॉल, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, दीपक डोबरियाल और श्रीधर दुबे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
आयज देवगन की आखिरी फिल्म दृश्यम 2 भी हिट साबित हुई थी। जिसके बाद अजय देवगन (ajay devgn) अब फिल्म भोला मे नाजे आएंगे। दृश्यम 2 को भी अजय देवगन ने निर्देशित किया था। फिरलं भोला मे तब्बू लीड रोल मे नजर आएगी। यह फिल्म 3डी में भी नजर आएगी।
#7WeeksToBholaa#BholaaIn3D #BholaaOn30thMarch #Tabu #VineetKumar @imsanjaimishra @raogajraj #DeepakDobriyal pic.twitter.com/l2Pp7FzscD
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 10, 2023
भोला 3 डी में भी रिलीज होगी (bhola in 3d)
गौरतलब है कि अजय देवगन की आखिरी रिलीज फिल्म दृश्यम 2 हिट साबित हुई थी। वहीं अब अजय जल्दी ही भोला में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन भी उन्होंने किया है। भोला में अजय देवगन के साथ ही तबु लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म 3 डी में भी रिलीज होगी। बता दें कि भोला के बाद अजय देवगन मैदान, औरों में कहां दम था, सिंघम अगेन और नाम में नजर आएंगे।
भोला का पहला रिव्यू (Bholaa Review)
अजय देवगन की फिल्म भोला (Bholaa Review) का ट्रैलर देखने के बाद फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है, शुरू से ही अजय देवगन की फैंस फॉलोइंग अच्छी खासी थी ही, इस फिल्म का ट्रैलर का देखने के बाद अब फैंस एक्साइटमेंट है। ट्रैलर देखने के बाद फैंस द्वारा फिल्म की बहुत तारीफ की जा रही है। फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है की फिल्म भोला (Bholaa Review) एक फुल-ऑन मसाला एंटरटेनर फिल्म है।
तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक फिल्म भोला (Bholaa Review) के ट्रैलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है की इस फिल्म में शानदार विजुअल्स और धमाकेदार एक्शन का जोरदार कॉम्बिनेशन होगा.