भोपाल की महिला DSP पर चोरी का गंभीर आरोप, हुईं फरार

vikram singh Bhati

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कानून की रक्षक ही चोरी के आरोप में घिर गई हैं। पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ एक महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही सहेली के घर से दो लाख रुपए नकद और एक मोबाइल फोन चुराने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही कल्पना रघुवंशी फरार बताई जा रही हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। इस घटना ने पुलिस महकमे में भी हलचल मचा दी है। सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज पुलिस को दी अपनी शिकायत में फरियादी महिला ने बताया कि वह आरोपी डीएसपी की सहेली हैं। घटना वाले दिन वह अपने घर में मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर नहाने गई थीं। इसी दौरान डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनके घर में दाखिल हुईं और उनके बैग में रखे दो लाख रुपए और मोबाइल फोन चुरा लिया।

इस पूरी वारदात का सबसे अहम सबूत घर में लगा सीसीटीवी कैमरा बना है। फुटेज में डीएसपी कल्पना रघुवंशी को घर में आते और जाते हुए साफ देखा जा सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि घर से बाहर निकलते समय उनके हाथ में नोटों की एक गड्डी भी दिखाई दे रही है, जिसने उन पर लगे आरोपों को और पुख्ता कर दिया है। पुलिस की कार्रवाई, मोबाइल बरामद, पैसे गायब शिकायत मिलने के बाद जहांगीराबाद थाना पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डीएसपी कल्पना रघुवंशी से चोरी हुआ मोबाइल फोन तो बरामद कर लिया है, लेकिन चोरी हुए दो लाख रुपए अभी तक नहीं मिले हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपी डीएसपी की तलाश में जुटी हैं। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने भी इस पर संज्ञान लिया है और आरोपी डीएसपी को नोटिस जारी किया है। विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal