बिहार में भाजपा नेताओं की कमी, मीसा भारती का योगी पर हमला

vikram singh Bhati

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। लालगंज में योगी की चुनावी सभा पर प्रतिक्रिया देते हुए मीसा ने कहा कि बिहार में भाजपा नेताओं का अकाल पड़ गया है, इसलिए उन्हें यूपी से ‘भाड़े पर’ नेताओं को बुलाना पड़ रहा है। उन्होंने योगी को सलाह दी कि वे अपने राज्य में ही बुलडोजर चलाएं और बिहार में दखल न दें। मीसा भारती ने एनडीए के संकल्प पत्र पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि 20 साल बाद भाजपा को बिहार के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा याद आया है। भाजपा पर कई बच्चों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए मीसा ने दावा किया कि इस बार जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और बिहार से एनडीए की विदाई तय है। राघोपुर दौरे का जिक्र करते हुए मीसा ने बताया कि सुबह से रात तक उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तन की बयार बह रही है और युवा इस बार अपना ‘बदला’ लेने को तैयार हैं।

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे में युवाओं को रील बनाने वाला बताने की आलोचना करते हुए मीसा ने कहा कि युवा अब सब समझ गए हैं और तेजस्वी यादव की जीत तय है। मीसा ने 2020 के चुनाव में भाजपा के ‘खेला’ से तेजस्वी की सरकार चूकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनते तो लाखों युवाओं को नौकरी मिलती। इस बार युवा सरकार बनेगी, तेजस्वी मुख्यमंत्री और मल्लाह समुदाय के मुकेश सहनी डिप्टी सीएम बनेंगे।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal