पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और इस बार एनडीए सरकार ने शानदार जीत हासिल की है, लेकिन जेडीयू और भाजपा विधायक दल की बैठक दो बार टलने के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है कि आखिरकार बैठक कब होगी। इसी बीच खबर आ रही है कि 19 नवंबर यानी बुधवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, विधायक दल की बैठक में देरी का कारण विधानसभा अध्यक्ष और गृह मंत्रालय के बीच खींचतान को माना जा रहा है।
भाजपा चाहती है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद उनके पास रहे और जेडीयू चाहती है कि यह पद उनके पास रहे। विधान परिषद में सभीपति पहले से ही भाजपा का है। भाजपा चाहती है कि गृह मंत्रालय उनके पास रहे, जबकि जेडीयू इसका विरोध कर रही है। सोमवार को एनडीए गठबंधन में विधायक दल की बैठक होनी थी लेकिन सहमति नहीं बन पाई और बैठक टाल दी गई। इसके बाद यह बैठक मंगलवार को होनी थी लेकिन किसी कारणवश यह बैठक फिर से टल गई।
अब इस मुद्दे पर दोनों दल कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं और मीडिया से बचने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश कुमार कल इस्तीफा देंगे। सोमवार को वर्तमान सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक हो चुकी है और इस बात की जानकारी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद को सीएम नीतीश ने दे दी है। अब कल यानी बुधवार को वर्तमान सीएम नीतीश कुमार अपना इस्तीफा देंगे और कल ही 17वीं विधानसभा को भी भंग किया जाएगा।
इसके बाद 20 नवंबर को बिहार के नए सीएम का शपथग्रहण समारोह होगा, जिसमें पीएम मोदी से लेकर भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार ही बिहार के नए सीएम होंगे, लेकिन हाईकमान की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।


