बीकानेर में वसुंधरा और डोटासरा की दिलचस्प मुलाकात

Kheem Singh Bhati

बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर गुरुवार दोपहर एक दिलचस्प मुलाकात हुई, जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच संवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। दोनों नेता बीकानेर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे। डोटासरा, जो प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए थे, को जानकारी मिली कि वसुंधरा राजे भी थोड़ी देर में पहुंचने वाली हैं। यह सुनते ही डोटासरा एयरपोर्ट पर रुक गए।

उन्होंने कहा, “आपके आने की सूचना लगी तो रुक गया।” जब वसुंधरा एयरपोर्ट पहुंचीं, तो डोटासरा ने उनका अभिवादन किया और मुस्कुराते हुए कहा कि वह जा रहे थे, लेकिन वसुंधरा के आने की सूचना पर रुक गए। वसुंधरा ने हंसते हुए उनका हाथ पकड़ लिया और कहा, “ये अच्छा किया।” बीकानेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि बातचीत बेहद सौहार्दपूर्ण रही।

डोटासरा ने कहा, “आपने खाजूवाला से विश्वनाथ को टिकट दिया तो गोविंद मेघवाल हमारे पास आ गए।” राजे ने जवाब दिया, “गोविंद के लिए अच्छा हो गया, कांग्रेस में आया तो कैबिनेट मंत्री बन गया।” बातचीत के अंत में वसुंधरा ने पूछा, “अब आप कहां जा रहे हैं?” डोटासरा ने कहा, “यहां से सीधे अंता जा रहा हूं।” राजे ने कहा, “वहां मैं आपको सामने ही मिलूंगी।” इस सहज बातचीत ने एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। यह मुलाकात भले ही औपचारिक रही हो, लेकिन राजनीतिक मायने गहरे हैं।

दोनों नेताओं ने आपसी सौहार्द और शिष्टाचार का परिचय दिया। बीकानेर की सियासी फिज़ा में इस मुलाकात की गूंज सुनाई दे रही है, जिसे “राजनीतिक मर्यादा और आपसी सम्मान का उदाहरण” माना जा रहा है।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr