जोधपुर। लोहावट थाना क्षेत्र में एक एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि विरमपुरा, तहसील बयाना, जिला भरतपुर निवासी विशाल (24) पुत्र मनमोहन सिंह मोरिया व आसपास के गांवों में एक निजी खाद्य बीज कंपनी में सेल्समैन के रूप में कार्यरत था। उसकी थाना क्षेत्र में एक हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिन्होंने वाहन चालक के खिलाफ लोहावट थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।


