मानसून का दूसरा चरण असर दिखा रहा है। सक्रिय मानसून के इस दौर में, बनास नदी में पानी की आवक तेज हो गई है, जिसके चलते बीसलपुर बांध से पानी की निकासी की रफ्तार कई गुना बढ़ चुकी है। हाल ही में मंद पड़े मानसून के दौरान, बीसलपुर बांध से पानी की निकासी की रफ्तार 300 क्यूसेक तक थी, जो लगभग 8,500 लीटर प्रति सैकंड के बराबर मानी जा सकती है।