चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सत्ता पक्ष और विपक्ष आपस में मिले हुए हैं और कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है। चौटाला ने बताया कि 2013 में विपक्ष में रहते हुए उन्होंने कांग्रेस के 6 विधायकों की भ्रष्टाचार से जुड़ी सीडी लोकायुक्त को सौंपी थी। उन्होंने मांग की है कि जिन मामलों में न्यायालय ने संज्ञान लिया है, उन पर सरकार विशेष जांच दल का गठन करें।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार कार्रवाई करती है, तो साबित होगा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार खत्म करना चाहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 अक्टूबर तक किसानों के खेतों से पानी नहीं निकाला गया, तो इनेलो बड़ा आंदोलन करेगी।


