राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित जहाज़पुर में गणेश चतुर्थी की रैली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सियासी हलचल मचा दी है। रैली में जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा बाइक पर चलते हुए रैली में शामिल एक ढोल वाले युवक को पैर मारते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष इसे अहंकार की लात बता रहा है, जबकि विधायक का इस मामले में कहना है कि ‘ये लात नहीं, बस इशारा था’। शुक्रवार को जहाज़पुर में गणेश चतुर्थी की रैली निकाली जा रही थी, जिसमें ढोल-ताशों की गूंज और श्रद्धालुओं की भीड़ थी।
इस दौरान श्रद्धालु बाइकों पर सवार होकर धूमधाम से रैली निकाल रहे थे। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इसी भीड़ के बीच विधायक गोपीचंद मीणा अपने समर्थकों के साथ बाइक पर थे। तभी रैली में ढोल बजा रहा युवक विधायक की नज़रों में आ गया। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि बाइक पर बैठे विधायक ने ढोल वाले को पैर से धक्का दिया। जिसके बाद युवक रैली के आगे जाकर ढोल बजाने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष भी इस पर निशाना साध रहा है।
हालांकि विधायक गोपीचंद मीणा ने लात मारना मानने से इंकार किया है। उनका कहना है कि पीछे से तेज़ गाड़ियां आ रही थीं, ढोल वाला बीच में चल रहा था। मैंने बस पैर से इशारा किया ताकि वो साइड हो जाए। वो मेरा कार्यकर्ता है, मेरे लिए सम्माननीय है।