कांग्रेस का आरोप, भाजपा सरकार किसानों की जमीन लूट रही है

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार अपने करीबी उद्योगपति गौतम अडानी के लिए बिहार में किसानों की जमीन लूट रही है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भागलपुर के पीरपैंती में किसानों की जमीन की लूट हो रही है और वहां ऊर्जा संयंत्र के लिए बहुत कम दरों पर जमीन खरीदी जा रही है। उनका यह भी आरोप था कि किसानों को डराकर कम दाम पर जमीन ली जा रही है।

खेड़ा ने कहा, 10 लाख पेड़, 1,050 एकड़ जमीन ‘राष्ट्र सेठ’ गौतम अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए एक रुपए प्रतिवर्ष पर 33 साल के लिए दी गई। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जा रहे हैं, तब वहां के ग्रामीणों को नजरबंद कर दिया गया है ताकि वे धरना न दे सकें। बिहार से जाते-जाते अपने दोस्त अडानी को 1,050 एकड़ जमीन देने जा रहे हैं। यह 2,400 मेगावॉट का प्रोजेक्ट है, जिसका बजट 21,400 करोड़ रुपए है। इसकी घोषणा बजट में भी हुई थी।

हालांकि उस समय सरकार ने कहा था कि वह खुद यह प्लांट लगाएगी लेकिन बाद में यह प्रोजेक्ट गौतम अडानी को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थिति बिहार में बहुत खराब है। उन्हें डर है कि अगले चुनाव में जीत नहीं होगी, इसलिए चुनाव से पहले अपने मित्र का ऊर्जा संयंत्र स्थापित करवा रहे हैं। उनका कहना था कि महाराष्ट्र में जब चुनाव हुए तो उससे पहले पावर प्लांट का प्रोजेक्ट और धारावी गौतम अडानी को दिया गया था। इसी तरह, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव से पहले गौतम अडानी को प्रोजेक्ट दिए गए।

यह एक लंबी सूची है और जब भाजपा को लगता है कि वह चुनाव हार जाएंगी, तो अडानी को पहले ही सौगात दे जाती है।

Share This Article