भाजपा का आत्मनिर्भर भारत अभियान, 54 परिवारों को मिलेगा रोजगार

Tina Chouhan

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर की ओर से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत गुरुवार को अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 54 निराश्रित एवं गरीब घुमंतू परिवारों को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर हो सकें। कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके साथ ही विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। बीजेपी जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी छायाकारों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे प्रेस कवरेज हेतु दोपहर 2.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे।

Share This Article