बाड़मेर में भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित

Sabal Singh Bhati
2 Min Read

बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की  उद्घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के जोधपुर संभाग प्रभारी मंगलसिंह सिराणा के मुख्य आथित्य व कार्यक्रम की जिला संयोजक इंदू शर्मा की अध्यक्षता में तथा दिलीप पालीवाल रूपाराम सारण रणवीर सिंह भादू राधा रामावत  विरमाराम मेघवाल के विशिष्ट अतिथि में सम्प्पन हुई।

इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए मंगलसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सुकन्या समृद्धि योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी अनेक योजनाएं शुरू की जिससे आज देशभर में महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही।

कार्यक्रम संयोजक इंदू शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं की चिंता जितनी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने की उतनी चिंता आजदिन तक किसी सरकार ने नही की इस कारण अब देशभर की महिलाएं भाजपा के साथ खड़ी है।

जिला मीडिया प्रमुख ललित बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पालीवाल चौहटन प्रधान रूपाराम सारण किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राधा रामावत एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष विरमाराम मेघवाल जिला मंत्री देवीलाल कुमावत जिला मंत्री अनिता चौहान तथा जिला मंत्री मुस्कान मेघवाल ने भी सम्बोधित किया।  जिला मंत्री देवीलाल कुमावत ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा गंगा देवी ने आभार वक़्त किया।

Share This Article