जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को अचानक बम धमकी की सूचना ने यात्रियों और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया। अलर्ट मिलते ही टर्मिनल-2 बिल्डिंग में मौजूद यात्रियों को तेजी से बाहर निकाला गया। यात्रियों को नए पोर्च क्षेत्र के पास एकत्रित किया गया, जहां उन्हें सुरक्षित दूरी पर रोककर स्थिति सामान्य होने तक इंतजार करने को कहा गया। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ की टीमें सक्रिय हुईं और पूरे टर्मिनल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से सुरक्षा कर्मियों ने टर्मिनल और आसपास के इलाकों की गहन जांच की।
इस दौरान एयरपोर्ट पर मूवमेंट को नियंत्रित किया गया और सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया। सूत्रों के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम सुरक्षा एजेंसियों की एक बम धमकी मॉक ड्रिल भी हो सकता है, जिसे वास्तविक परिस्थितियों में प्रतिक्रिया क्षमता परखने के लिए आयोजित किया जाता है। फिलहाल अधिकारी स्थिति की निगरानी में जुटे हुए हैं।


