ब्राजील पैरा बैडमिंटन: प्रमोद भगत, सुकान्त कदम क्वार्टरफाइनल में

Jaswant singh
Jaswant singh
1 Min Read

नई दिल्ली, 14 अप्रैल ()। प्रमुख शटलर प्रमोद भगत और विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी सुकान्त कदम ने साओ, ब्राजील में ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

भगत ने एकल, मिश्रित युगल और पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है जबकि कदम ने एकल और मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी है।

यहाँ प्राप्त जानकारी के अनुसार भगत का क्वार्टरफाइनल में पेरू के प्रेडो डी विनाटी से मुकाबला होगा।

आरआर

Share This Article